श्रीमान निदेशक महोदय, माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने आज दिनांक 17.11.2024 को राज्य स्तरीय समान अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए निर्देश के साथ जारी किए ब्ल्यू प्रिंट।
श्रीमान निदेशक महोदय, माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने आज दिनांक 16.11.2024 को राज्य सरकार द्वारा सत्र 2023-24 में राउप्रावि से राउमावि में क्रमोन्नत विद्यालयों में कला संकाय के अन्तर्गत ऐच्छिक विषयों का विवरण जारी किया।